NFC क्या है और कैसे पता करें

क्या आप जानते हैं कि एनएफसी ( What is NFC) क्या होता है और कैसे पता करें कि आपके फोन में NFC है या नहीं कैसे जाने की आपका फोन NFC को सपोर्ट करता है या नहीं इन सब बातों को जानने के लिए इस आर्टिकल को एक बार ध्यान से पढ़ें

NFC का पूरा नाम नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NEAR FIELD COMINCATION) है यह एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है यह वाईफाई की तरह काम करता है जिस तरह ब्लूटूथ को कनेक्ट करने के लिए दोनों डिवाइस को पेयरिंग करना पड़ता है तो उसने कई बार बहुत समय लग जाता है और फिर  भी कनेक्ट नहीं हो पाता एनएफसी ब्लूटूथ से कहीं ज्यादा एडवांस है
what is NFC in hindi
यह तभी काम करता है जब आपके फोन में एनएससी हो और जिस डिवाइस के साथ आप एनएफसी कनेक्ट करना चाहते हो उसमें भी एनएससी का होना बहुत जरूरी है
What is NFC- कैसे पता करें फ़ोन में NFC हैं या नही
मान लो आपको किसी डिवाइस के साथ एनएफसी  को कनेक्ट करना है तो जस्ट आपको उस डिवाइस के साथ अपने डिवाइस को टच करना है और आपका डिवाइस उसके साथ कनेक्ट हो जाएगा हालांकि हालांकि एनएफसी सभी स्मार्ट फोन मैं देखने को नहीं मिलता अब सवाल यह खड़ा होता है कि अगर हमारे फोन में NFC है तो उसे कैसे पता करें तो आइए जानते हैं

Do i Have NFC

आपका फोन एनएफसी को सपोर्ट करता है या नहीं यह जानने के लिए आपको एक ऐप Google Play Store से डाउनलोड करना होगा जो Do i Have NFC नाम से आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा
इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो यह आपके फोन के बारे में सारी जानकारी दे देता है और आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन एनएफसी को सपोर्ट करता है या नहीं
what is NFC in hindi

NFC को मोबाइल Setting से पता करें

अगर आप अपने मोबाइल में एमएससी है या नहीं चक पता करना चाहते हैं परंतु इसके लिए किसी एप को डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप इसे अपने फोन की सेटिंग में जाकर भी मैनुअली चेक कर सकते हैं क्या आपका फोन NFC सपोर्ट करता है या नहीं इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे।

1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं

2. सेटिंग में जाने के बाद More ऑप्शन पर क्लिक करें

3. More ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वायरलेस एंड नेटवर्क्स (Wireless and Networks) सपोर्ट का एक ऑप्शन मिलेगा

4.  Wireless and Networks पर क्लिक करने के बाद अगर आपको एनएफसी का ऑप्शन दिखाई देगा तो इसका मतलब है कि आपका फोन एनएफसी को सपोर्ट करता है और अगर एनएफसी  का ऑप्शन दिखाई नहीं देता तो इसका मतलब है कि आपका फोन NFC को सपोर्ट नहीं करता है।

उम्मीद करता हूं दोस्तों आप समझ गए  होंगे कि What is NFC- कैसे पता करें फ़ोन में NFC हैं या नही हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

HP Jinjholiya
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। अब मैं ब्लॉगिंग, यूट्यूबर, डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएटर के क्षेत्र में एक बहुमुखी पेशेवर हूं। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।