भारतीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Micromax ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Micromax Bharat 5 रखा गया है यह स्मार्टफोन Micromax Bharat सीरीज का नया स्मार्टफोन है कंपनी ने यह स्मार्टफोन Vodafone लॉन्च ऑफर के तहत पेश किया गया है
अगर इस स्मार्टफोन को Vodafone Lounch offer के द्वारा ख़रीदा जाए तो इसके साथ आपको 50 GB डेटा फ्री दिया जाता है। Micromax कंपनी के अधिकारी शुभोदीप पॉल ने कहा Micromax भारत फ़ोन भारतीय कस्टमर को डिजिटल से जोड़ने में मदत करता है यह स्मार्ट फोन उन कस्टमर को ध्यान में रखकर बनाया गया है जहां पर बिजली कम रहती है
Micromax Bharat 5 को ब्लैक कलर के साथ पेश किया गया है इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी गयी है कंपनी द्वारा कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है जिसका स्टैंडबाई टाइम तीन हफ्ते और रन टाइन दो दिन तक है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 5,555₹ रखी है
Specification of Micromax Bharat 5
इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया है।जिसका रेजॉलूशन 1280×720 यानी HD pixel है यह स्मार्टफोन
ऐंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट के लिए बनाया गया है। जिसमे गीगाहर्ट्ज का मीडिया टेक MT6737 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है इसमे 1 जीबी की रैम और 16 जीबी की रोम यानी इंटरनल मेमोरी दी गयी है।जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
सिर्फ एक Secrets code से जाने किसी भी स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर
अगर इसकी फोटोग्राफी की बात की जाए तो इसमे 5 मेगापिक्सल का कैमरा फ़िक्स फोकस के साथ दिया गया है और फ्रंट कैमरा भी दिया गया है यह स्मार्टफोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाईफाई सपोर्ट, ब्लूटूथ GPS यूएसबी ओटीजी और माइक्रो USB को दिया गया है स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 7 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 5,555 रुपए रखी गई है Micromax Bharat 5 को Vodafone Lounch offer के द्वारा खरीदने पर 50 GB का फ्री डाटा दिया जाता है
मेरा नाम HP Jinjholiya है और इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी