अपने मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये जानिए

अगर आपका Slow Smartphone चलता है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है जब हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदते है तो वह कुछ महीनों अच्छी तरह काम करता है और उसके बाद धीरे-धीरे उसकी स्पीड स्लो होने लगती है और फिर फोन बार-बार हैंग होने लगता है

2016 के बाद इंडिया में इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और jio के इंडिया में आने के बाद स्मार्टफोन चलाने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है जैसे-जैसे स्मार्टफोन खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है उसी तरह इन स्मार्टफोन में कुछ बेसिक समस्याएं आने लगी है फोन का बार-बार हैंग होना और उनकी स्पीड का कम होना एक बड़ी समस्याएं हैं

हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनको फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन की पर्फॉर्मेंस को अच्छा बना सकते हैं इससे आपके Slow Smartphone की स्पीड भी बढ़ जाएगी और आपका स्मार्ट फोन हैंग होना भी बंद हो जाएगा

Slow Smartphone ko fast bnaye aur mobile ki speed bdaye

1. सबसे पहले आपको अपने फोन से उन एप्स को डिलीट कर देना है जिनको आप यूज नहीं करते यह आप आपके फोन के स्पेस को घेर लेते हैं जिससे आपके फोन की स्पीड कम हो जाती है और कुछ आप ऐसे होते हैं जो कंपनी की तरफ से दिए जाते हैं इन एप्स को डिलीट नहीं किया जा सकता

परंतु इन ऐप को आप डिसेबल कर सकते हैं इसके लिए आपको Setting=> Apps में जाकर जिस ऐप को डिसेबल करना है उसे डिसेबल करें और स्क्रीन पर लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल ना करें ऐसा करने से आपके फोन की स्पीड कम हो जाती है आप नॉर्मल वॉलपेपर का इस्तेमाल ही करें

2. कुछ ऐप ऐसे होते हैं कि आपका फोन शुरू होते ही वह अपने आप शुरू हो जाते हैं जिससे वे आपके फोन की प्रोसेसिंग को धीमा कर देते हैं यह ऐप आप के फोन के बैक ग्राउंड में चलते रहते हैं अगर आप इनका यूज नहीं करते हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट करें इसके लिए आपको Setting=> Apps => Runing Apps में जाकर डिलीट कर सकते हैं

3. जो ऐप आपके द्वारा बार बार यूज किए जाते हैं उनकी कैश मेमोरी तैयार हो जाती है जो कि आपके फोन की स्पीड को कम कर देती है इसलिए आपको इस कैश मेमोरी को डिलीट करना होता है इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर कैश मेमोरी डिलीट करनी पड़ती हैं यह आपके द्वारा ही की जाती है या फिर इसके लिए कोई अलग से कोई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जिसे वह अपने आप मोबाइल की कैश मेमोरी को डिलीट कर दें

4. आपके Slow Smartphone की स्पीड कम होना का एक बड़ा कारण है आपके फोन की इनबिल्ट मेमोरी का फूल हो जाना इसलिए आप कोशिश करें कि आपके फोन के इनबिल्ड मेमोरी को ज्यादा से ज्यादा खाली रखें जिन एप्प्स को यूज़ नहीं करते हैं उन्हें डिलीट करें और अपने डेटा को माइक्रो कार्ड में ही रखें इसे आपके मोबाइल की परफॉर्मेंस बढ़ेगी

5. Slow Smartphone की स्पीड को बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन यूज़र एंटीवायरस और Clean Master जैसे ऐप को इंस्टॉल करके रखते हैं वह सोचते हैं इससे आपके फोन की स्पीड फास्ट हो जाएगी लेकिन यही ऐप आपके फोन की स्पीड को कम करते हैं असल में इन ऐप की स्मार्टफोन में कोई जरूरत नहीं होती। यह ऐप आपके फोन के बैक ग्राउंड में चलते रहते हैं जिससे आपके फोन की पर्फॉर्मेंस कम हो जाती है और साथ ही इन ऐप्स का यूज करने से आपकी बैटरी की लाइफ पर भी असर पड़ता है

यह भी पढ़े
>Mobile से पैसे कैसे कमाये 10 तरीकें
>अपना Mobile Number Check कैसे करें
>Mobile से Computer में Internet और WiFI चलने के तरीक़े
>25+ Mobile App पैसा कमाने वाले ऐप्प से हजारो-लाखो कमाओ

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगाऔर इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

HP Jinjholiya
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। अब मैं ब्लॉगिंग, यूट्यूबर, डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएटर के क्षेत्र में एक बहुमुखी पेशेवर हूं। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।