Google Full Form क्या है और किसने बनाया है

Google kya hai aur kisne banaya

Internet की दुनिया का सबसे लोकप्रिया सर्च इंजन और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Google का नाम अपने नही सुना हो ऐसा होना असंभव सा लगता है क्योंकि जब भी हमारे मन में कोई सवाल आता है तो सबसे पहले हम Google करते है जिसे कुछ लोग गूगल बाबा भी कहते है।

क्योंकि इसके पास हमारे हर सवाल का ज़वाब मिलता है अगर आपके Mobile में Internet Data है तो आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ़्री में कर सकते है और ख़ास बात यह की Google फिर भी करोड़ो रूपये हर दिन कमाता है।

Google kya hai aur kisne banaya

Google इन्टरनेट पर तेजी से सही जानकारी मुहिया कराने का काम करता है साथ ही गूगल ज्ञान प्राप्त करने का सबसे बड़ा स्त्रोत बन चूका है क्योंकि जब हमें कुछ जाना होता है हम किताबो का इस्तेमाल करने की बजाय गूगल का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है।

परन्तु Google क्या है, किसने बनाया है, कैसे काम करता है और Google full form क्या है ऐसे सवाल अक्सर लोगों द्वारा पहुँचे जाते है जिनका ज़वाब अधिकतर लोगों को नही पता होता है इसलिए आज हम आपको इन सभी बातों के बारे में बताने वाले है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद शायद की आपके मन में कोई सवाल बाक़ी होगा।

Google full Form क्या है

बहुत बार आपके मन में ख़्याल आता होगा कि Google का पूरा नाम क्या है। लेकिन क्या आप जानते है कि पहले गूगल का नाम Googol रखा गया था जिसका अर्थ है 1 के बाद 100 ज़ीरो जिसका उद्देश्य बड़ी मात्रा में जानकारी प्रदान करना था।

लेकिन एक वर्तनी ग़लती के कारण Googol की जगह Google शब्द की उत्पति हुईं जिसके कारण Googol का नाम बदलकर Google रखा गया मतलब गूगल जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी जो करोड़ो रूपये हर दिन कमाती है उसका नाम ग़लती से रखा गया था।

Google शब्द 6 Letter से मिलकर बना है और गूगल की तरफ से Google full form की कोई officially जानकारी नही दी गई है लेकिन जो Google full form आपको देखने को मिलती है वह कुछ इस प्रकार है।

G – Global
O – Organization
O – Oriented
G – Group
L – Language
E – Earth

अब आप अच्छी तरह समझ गये होंगे की किसी तरह Googol शब्द से Google की उत्तप्ति हुई और कैसे Google कंपनी का नाम रखा गया आज जिसकी full form है “Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth”

Google क्या है और कैसे काम करता है

Google एक Search Engine है जो हमारे द्वारा सर्च की गयी जानकारी की सही और तेजी से information देने का काम करता है। जो Result आपको सबसे पहले देखने को मिलते है उसके लिए गूगल बहुत सारे मापदंडो का इस्तेमाल करता है जिसे Search Engine Optimization कहा जाता है।

गूगल मुख़्य रूप से User, Publisher और advertiser’s को ध्यान में रखकर काम करता है मतलब जो लोग गूगल पर Content डालते है उन्हें Publisher या Blogger कहा जाता है और जब आप कुछ पढ़ते है तो बीच-बीच में जो विज्ञापन आते है उन्हें Advertiser कहा जाता हैं और गूगल का इस्तेमाल करने वाल हर व्यक्ति User कहलाता है।

गूगल कंपनी आपको internet से Online पैसे कमाने के कई तरीक़े प्रदान करती है साथ ही आप गूगल कंपनी से भी पैसे कमा सकते है इसके लिए गूगल आपको कई सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध करती है।

also Read

♦ गूगल से पैसे कैसे कमाये सीखे

♦ SSC क्या है और SSC की तैयारी कैसे करें

♦ WhatsApp से पैसा कमाने के 7 सबसे अच्छे तरीके

गूगल समय के साथ अपने Google Search Engine में अप्डेट्स करता रहता है ताकि वह अपने यूज़र को एक बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें इसलिए आने वाले समय में आपको गूगल पर कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते है।

Google को किसने बनाया और मालिक कौंन है

गूगल के आने से पहले internet पर जानकारी प्राप्त करना बहुत मुश्किल होता था क्योंकि उस समय मौजूद सर्च इंजन सिर्फ़ अपने लाभ के लिए काम करते थे और अधिक मात्रा में विज्ञापन दिखाते थे।

सन 1996 में Stanford University के दो छात्रों ने Googol की स्थापना की थी जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin है। दरसल, उस समय Larry और Brin दोनों PHD के Student थे जो सर्च इंजन पर रिसर्च कर रहें थे और Search Engine Result को और बेहतर बने के लिए उन्होंने Googol को बनाया था और बाद में इसका नाम बदलकर Google रखा गया था।

गूगल पहले वाले सर्च इंजनो से बहुत बहेतर साबित हुआ और आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाल Search Engine बन चूका है क्योंकि गूगल अपने यूज़र के लिए काम करता है और हमेशा उनके अनुभव को और बेहतर बनाये का प्रयास करता है।

गूगल की सबसे बड़ी ख़ास बात है कि इसके बनाये गये Product हमेशा बाक़ी कंपनियों के मुक़ाबले बेहतर और शानदार होते है। तो चलिए जानते है गूगल के प्रोडक्ट कर बारे में

Google Service and Product List

  • YouTube
  • Blogger
  • Gmail
  • Chrome browser
  • गूगल maps
  • गूगल Translate
  • गूगल Calendar
  • गूगल Photos
  • गूगल play Store
  • गूगल music
  • Google+
  • गूगल hangout
  • गूगल News
  • गूगल keep
  • गूगल  Book
  • गूगल Adsense
  • गूगल AdWords
  • गूगल Trends
  • गूगल alerts
  • Android
  • गूगल analytics
  • गूगल docs
  • गूगल Drive

यह गूगल की सर्विस और प्रोडक्ट है जो गूगल द्वारा ही बनाये गए है। अधिकतर सर्विस का अपने कभी न कभी जरूर इस्तेमाल किया होगा क्योंकि यह आपके स्मार्टफोन में आसानी से मिल जाती है। तो दोस्तों उमीद करता हूँ की Google क्या है और किसने बनाया है यह पोस्ट आपको ज़रूर पसन्द आया होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ Share करना मत बुले और पोस्ट को रेटिंग दें 

HP Jinjholiya
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।