मोबाइल से बिज़ली बिल(Bijli Bill) कैसे चेक करें

आज के समय में बिज़ली हर किसी की सबसे बड़ी ज़रूरत है चाहें गर्मी हो या सर्दी, दिन हो या रात बिज़ली की आवस्यकता सभी को होती है और अगर आप तक बिज़ली नही पहुँच पाती तो आपके दैनिक जीवन के बहुत सारे काम अधूरे रह जाते है इसलिए आपको बिज़ली बिल (Bijli Bill) को समय पर भर देना चाहिए ताक़ि आपको किसी समस्य का सामना न करना पड़ें।

लेक़िन बहुत सारे लोगों को पता ही नही होता की बिज़ली बिल कितना है और बिज़ली बिल कैसे चैक करते है इसलिए वह समय पर अपना Bijli Bill नही भर पाते जिसके कारण उन्हें जुर्माना भुगतना पड़ा है और एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है।

mobile se bijli bill check kaise kare

इसलिए आज हम आपको बताने वाले है कि आप घर बैठें अपने मोबाइल की मद्त से ऑनलाइन बिज़ली बिल कैसे चैक कर सकते है ताक़ि आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के समय पर बिज़ली बिल भर सके।

चाहें आप भारत के किसी भी राज्य के हो आप घऱ बैठे ही ऑनलाइन Bijli Bill चैक कर सकते है चूंकि भारत के सभी राज्य में बिज़ली बिल चैक करने और भरने के लिए अलग-अलग वेबसाइट है इसलिए हम आपको सभी राज्यो की बिज़ली बिल चैक करने की सभी वेबसाइट और साथ ही बिज़ली बिल कैसे चैक करते है इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।

Online Bijli Bill कैसे चैक करें

आज लगभग सभी गाँव में भारतीय सरकार बिजली पहुँचने का काम कर रही है और पहले की तुलना में अब बिलजी बिल हर गाँव के लोगों द्वारा दिया जाता है लेक़िन कई बार Bijli Bill आपके घऱ तक नही पहुँच पाता है।

इसलिए आपको बिज़ली बिल चैक करने के लिए बिजली घर में जाना पड़ सकता है लेक़िन अगर आप चाहे तो आपको कही जाने की ज़रूरत नही है क्योंकि आज सब कुछ ऑनलाइन आ चुका है और आप आसानी से अपना बिज़ली बिल पता कर सकते है।

बिज़ली बिल (Bijli Bill) चैक करने का तरीका

हम आपको बता दे की Bijli Bill चैक करने के दो तरीके है जिनके इस्तेमाल से आप बिजली बिल चैक कर सकते है तो चलिये जानते है दोनों तरीकों के बारे में।

1. Bijli Bill check By Android Apps

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आप गूगल प्ले स्टोर से Bijli Bill Check और Pay करने वाले Apps का इस्तेमाल करके आप आसानी से Bijli Bill check कर सकते है जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay इत्यादि

सभी Apps से Bijli Bill check करने के लिए एक जैसी प्रकिया है इसलिए हम आपको Google Pay के इस्तेमाल से Bijli Bill check करने के बारे में बताने वाले है और उसी तरह आप बाकि Apps से भी बिज़ली बिल चैक कर सकते है।

Step -1
सबसे पहले Google Pay App को इनस्टॉल करें

Step -2
Google pay में रजिस्टर करने के बाद इसे open करें।

Step- 3
अब आपको Bill Payment ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Electricity को सेलेक्ट करना है।

mobile se bijli bill check kaise kare hindi

Step- 4
इसके बाद आपको अपने राज्य की Bijli Billकंपनी को सेलेक्ट करना है

 

Step- 5
अब आपको Consumer Number जो बिज़ली बिल में होता है और Sub-Division, Account Holder Name इत्यादि को डालकर Next बटन पर क्लिक करना है।

Step- 6
अब आपके सामने अकाउंट की डिटेल्स आ जाती है इसे चैक करने के बाद Link Account पर क्लिक करें।

Step- 7
जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपको बिज़ली बिल कितना है और कब भरना है इसकी जानकारी आ जाती है।

bijli bill check

तो इस प्रकार आप अपने android मोबाइल से घर बैठे Bijli Bill चैक कर सकते है परन्तु अगर आप ऐसे अपना बिजली बिल चैक नही कर पाते है तो आपको हमारे दूसरें तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़े

>>Google Pay App क्या है और इसे इस्तेमाल करें

>>Paytm App क्या है और Paytm कैसे इस्तेमाल करें

>>Phone Pe App क्या है और कैसे इस्तेमाल करके पैसे कमाये

2. Bijli Bill Check By Website

आप जिस राज्य से है सबसे पहले उस राज्य की बिज़ली बिल वेबसाइट पर जायें सभी राज्यो की बिज़ली बिल कंपनियों की जानकारी दी गयी है जैसे अगर आप हरियाणा से है तो दी गयी वेबसाइट से अपनी बिजली कंपनी पर क्लिक करें उसके बाद अपनी डिटेल्स डालकर आप आसानी से अपना Bijli Bill चैक कर सकते है

सबसे पहले आपको अपने राज्य में सप्लाई करने वाली कंपनियों के बारे में पता होना चाहिए जिसकी मद्त से आप Bijli Bill चैक कर सकते है इसलिए हम आपको भारत के सभी राज्यो में बिज़ली सप्लाई करने वाली कंपनियों की सूची प्रदान कर रहें है।

बिज़ली बिल (Bijli Bill) कंपनियों की सूची

आंध्र प्रदेश बिज़ली बिल कंपनी

– Eastern Power Distribution Company Ltd(APEPDCL)
– Northern Power Distribution Company Ltd (APNPDCL)
– Central Power Distribution Company Ltd (APCPDCL)

असम बिज़ली बिल कंपनी

– Assam Power Distribution Company Limited(APDCL)

बिहार बिज़ली बिल कंपनी

– North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
– South Bihar Power Distribution Company Ltd(NBPDCL)

चंडीगढ़ बिज़ली बिल कंपनी

– Chandigarh Electricity Department

छत्तीसगढ़ बिज़ली बिल कंपनी

– Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd(CSEB)

दिल्ली बिज़ली बिल कंपनी

– Delhi TATA Power
– Delhi BSES

गोवा बिज़ली बिल कंपनी

– Goa Electricity Department
– Goa Electricity Department(Tiswadi, Panaji, Ponda & Verna)

गुजरात बिज़ली बिल कंपनी

– Torrent Power
– Madhya Gujarat Vij Company Ltd(MGVCL)
– Uttar Gujarat Vij Company Ltd(UGVCL)
– Paschim Gujarat Vij Company Ltd(PGVCL)
– Dakshin Gujarat Vij Company Ltd(DGVCL)

हरियाणा बिज़ली बिल कंपनी

– Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd(DHBVN)
– Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd(UHBVN)

हिमाचल बिज़ली बिल कंपनी

– H. P. State Electricity Board Ltd(HPSEB)

कर्नाटक बिज़ली बिल कंपनी

– Bangalore Electricity Supply Company Ltd(BESCOM)
– Hubli Electricity Supply Company Ltd(HESCOM)
– Gulbarga Electricity Supply Company Ltd(GESCOM)
– Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd(CESCOM)

केरला बिज़ली बिल कंपनी

– State Electricity Board Ltd(KSEB)

मध्य प्रदेश बिज़ली बिल कंपनी

– Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd(MPPKVVCL)
– Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd(MPMKVVCL)
– Poorv Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd(MPPKVVCL)(Poorv)

महाराष्ट्र बिज़ली बिल कंपनी

– Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd(MAHADISCOM)
– Nagpur Discom(SNDL)
– Reliance Infrastructure
– TATA Power Mumbai
– BEST

मणिपुर बिज़ली बिल कंपनी

– Manipur State Power Distribution Company Ltd( MSPDCL)

मेघालय बिज़ली बिल कंपनी

– Meghalaya Power Distribution Corporation Ltd(MEPDCL)

उड़ीसा बिज़ली बिल कंपनी

-Central Electricity Supply Utility of Odisha(CESU)
– North Eastern Electricity Supply Company of Odisha(NESCO)
– Western Electricity Supply Companies of Odisha(WESCO)
– Southern Electricity Supply Company Of Odisha(SOUTHCO)

पंजाब बिज़ली बिल कंपनी

– Punjab State Power Corporation Ltd(PSPCL)

राजस्थान बिज़ली बिल कंपनी

– Jaipur Vidhyut Vitran Nigam Ltd(JVVNL)
– Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd(AVVNL)
– Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd(JDVVNL)

सिक्किम बिज़ली बिल कंपनी

– Energy and Power Department Sikkim

तमिल नाडु बिज़ली बिल कंपनी

– Tamil Nadu Generation and Distribution Corporation Ltd(TANGEDCO)

तेलंगाना बिज़ली बिल कंपनी

– Telangana State Southern Power Distribution Company Ltd(TSSPDCL)

उत्तर प्रदेश बिज़ली बिल कंपनी

– Uttar Pradesh Corporation Ltd(UPPCL)

उत्तराखंड बिज़ली बिल कंपनी

– Uttarakhand Power Corporation Limited(UPCL)

पश्चिम बंगाल बिज़ली बिल कंपनी

– Bengal State Electricity Distribution Company Limited(WBSEDCL)
– Calcutta Electric Supply Corporation – CESC
– Damodar Valley Corporation

इस लिस्ट की मद्त से आप आसानी से आप अपने राज्य में बिजली देने वाली कंपनी का पता लगा सकते है क्योंकि Bijli Bill चैक करने के लिए आपको इसकी आवस्यकता पड़ती है और उसके बाद फिर आप अपना बिज़ली बिल चैक कर सकते है।

उमीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर Share करे ताकि वह भी घऱ बैठे Bijli Bill check कर सकें।

HP Jinjholiya
HP Jinjholiyahttps://newsmeto.com/
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।

Must Read